सुनीता विलियम्स ने स्पेस में 9 महीने कैसे बिताए? 900 घंटे की मरम्मत, 150+ प्रयोग और रिसर्च की पूरी कहानी,
सुनीता विलियम्स और भुज बिल मा ने 5 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन इस पर पहुंचे उनकी यात्रा केवल 8 दिनों की थी किसी कारणवश से तकनीकी समस्या हो गई थी जिन्हें उन्हें 9 महीना तक उसे स्पेस में रहना पड़ा था लंबे स्पेस में रहने के बाद उन्होंने आखिर क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य किया हम इस के बारे में जानेंगे
9 महीना तक सुनीता विलियम्स स्पेस में रही उनके कार्य की जानकारी
वैसे तो अभी सुनीता विलियम्स स्पेस से धरती पर आ गई है और वह सब कुशल सुरक्षित है लेकिन उनके 9 महीने तक रहने के बाद स्पेस में जो उन्होंने कार्य किया बहुत ही सराहनीय कार्य किया है क्योंकि स्पेस में ज्यादा दिन हो जाने के बाद उसमें कुछ रखरखाव की जरूरत पड़ती है जिसमें सुनीता विलियम्स ने महत्वपूर्ण कर निभाई स्टेशन की देखभाल की और साफ-सफाई में भी उन्होंने बहुत अच्छी योगदान डी स्पेस फुटबॉल के मैदान की तरह रहता है निरंतर उसमें साफ सफाई और पुराने उपकरणों को बदलने में भी वैज्ञानिकों की मदद की है,
Sunita Williams Spacex Video
अभी-अभी 👉 नई वैकेंसी ✅
- Bihar Home Guard Bharti 2025: 15000 पदों पर वैकेंसी निकली- बिहार होमगार्ड भर्ती 2025-Bihar Home Guard Vacancy 2025 Notification
- Bihar Laghu Udyami Yojana Selection List 2025: बिहार लघु उद्यमी योजना 2025: चयन सूचि जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड!
- Bihar Laghu Udyami Yojana Selection List 2025: बिहार लघु उद्यमी योजना Final Selection List जल्द होगी जारी, यहां से करें चेक
Drogue and main parachutes have deployed pic.twitter.com/X0wiXqFaPt
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
नासा के मुताबिक सुनीता विलियम्स ने और उनकी टीम ने 900 घंटे का संशोधन पूरा किया है और डेढ़ सौ से अधिक प्रयोग करके बड़ी कीर्तिमान स्थापित की है अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बीतने वाली महिला बन गई है और उन्होंने स्टेशन के बाहर बादशाह घंटे और 9 मिनट तक बिताए हैं यानी की 9 बार में उन्होंने स्पेस वॉर किया था,
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष स्टेशन में बहुत अच्छी कार्य किया है उन्होंने कई योजनाओं पर भी काम किया अध्ययन में यह देखा गया कि गुरुत्वाकर्षण अंतरिक्ष में तरल प्रणालियों को कैसे खराब करती है और उन्होंने पानी वसूली और ईंधन की कोशिकाओं के लिए बहुत अच्छी रिसर्च और प्रयोग किया,
video
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
इसके अलावा सुनीता विलियम्स ने बायो न्यूट्रिएंट्स परियोजना में भी हिस्सा लिया था जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा जीवाणुओं का प्रयोग करके पोषक तत्वों का उत्पादन करने के तरीके का भी रिसर्च किया इस परियोजना अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ताजा पोषक तत्व प्रदान करने में भी सहायता प्रदान करती थी अब आगे की क्या स्टेप होती है देखने वाली बात होगी