कहीं आपके नाम पर फर्जी सिम तो नहीं? ऐसे करें पता! Is there a fake SIM card in your name? Find out this way!
Is there a fake SIM card in your name? Find out this way! अगर आपको शक है कि आपका नाम पर कोई अनजान व्यक्ति सिम कार्ड चल रहा है या आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार या पहचान पत्र पर कुल कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो यह आर्टिकल आप की मदद के लिए काफी है क्योंकि भारत सरकार ने टेलिकॉम विभाग के जरिए कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके शुरू किए हैं जिनसे आप मिनट में यह जानकारी जान सकते हैं तो चलिए आपको हम स्टेप बाय स्टेप नीचे पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि आप तुरंत कैसे पता कर पाएंगे कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं
Trai की TAFCOF वेबसाइट के जरिये चेक करें(आसान तरीका)
भारतीय टेलीकॉम कंपनी नियामक प्राधिकरण ट्राई ने TAFCOP टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कस्टमर प्रोटेक्शन पोर्टल लॉन्च किया है इसकी मदद से आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की लिस्ट देख सकते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप कैसे चेक कर पाएंगे
सबसे पहले वेबसाइट TAFCOP.dg telecom.gov.in पर लॉगिन करे
वेबसाइट ओपन होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद कैप्चा कोड को फिल अप करें
उसके बाद कैप्चा कोड वेरीफाई के ऊपर क्लिक करें
जैसे ही करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी वेरीफाई करने के लिए भेजा जाएगा उसे वेरीफाई करें
उसके बाद आपका नाम पर रजिस्टर सभी नंबरों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी अगर कोई और अधिकृत नंबर दिखे तो उसे रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा आप उस सिम कार्ड नंबर के आगे चेक बॉक्स में टिक लगाकर रिपोर्ट करके आप उसे बंद करवा सकते हैं
यह पोर्टल अभी ट्रायल फेज में है इसलिए कुछ यूजर्स को लिस्ट ना देखने की शिकायत हो सकती है ऐसे में नीचे दिए गए अन्य तरीके आजमाएं
SMS के जरिये जाने, Is there a fake SIM card in your name? Find out this way!
प्रोजेक्ट टेलीकॉम कंपनी का एक अलग एसएमएस कोड होता है जिसे भेज कर आप अपने नाम पर रजिस्टर नंबरों की जानकारी जान सकते हैं इसके लिए आपको जैसे जिओ का सिम है तो आपको अपने एसएमएस बॉक्स में केवाईसी एन यू एम उसके बाद 1909 पर मैसेज भेज सकते हैं वैसे ही आप एयरटेल सिम नंबर या सिम इन्फो उसके बाद 121 पर मैसेज भेज कर जान सकते हैं वोडाफोन आइडिया प्र 199 उसके बाद बीएसएनल सिम नंबर और मैसेज करें 53733 पर
IND vs NZ फाइनल: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ‘व्हाइट ब्लेजर’ पहनने की खास वजह
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं
अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी के अप जैसे मायजिओ एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें सबसे पहले जिओ एप्लीकेशन में लॉगिन करें उसके बाद प्रोफाइल माय डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें फिर व्यू केवाईसी डीटेल्स में आपका नाम से जुड़े नंबर दिखेंगे एयरटेल थैंक्स एप से चेक करें ऐप खोलें और मैनेज कनेक्शन का ऑप्शन चयन करें चेक सिम लिंक टू योर आईडी पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने दिखाई देने लगेगा,
संचार साथी पोर्टल डॉट का उपयोग करें
दूरसंचार विभाग डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन का संचार साथी पोर्टल भी एक विश्वसनीय तरीका है यहां से भी आप अपने मोबाइल फोन नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
स्टेप फॉलो करें संचार साथी वेबसाइट पर लॉगिन करे इसके बाद सिटीजन सेंटर सर्विस के बाद नो योर मोबाइल कनेक्शन का चयन करें अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी वेरीफाई करें आपका नाम पर रजिस्टर सभी नंबरों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी इस पोर्टल से आप आवे सिम को ब्लॉक भी कर सकते हैं
कस्टमर केयर से संपर्क करके भी जान सकते हैं
अगर ऊपर दिए गए तरीके से काम नहीं बनता है तो आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी आप जान सकते हैं इसके लिए आपको जिओ 198 या 1800889 999 पर कॉल कर सकते हैं उसके बाद एयरटेल का है 121 या 98100 12345 पर कॉल कर सकते हैं वोडाफोन भी आई 199 या 18001203000 बीएसएनएल के लिए 1503 पर कॉल करके आप इस प्रॉब्लम का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कस्टमर केयर को बताएं कि आप अपने नाम से जुड़े सिम कार्ड की जानकारी चाहते हैं वह आपका आधार या पेन नंबर मांग सकते हैं उसके बाद आपको जानकारी प्रदान करेंगे
अनाधिकृत सिम मिलने पर क्या करें
अगर आपको अपने नाम पर कोई अज्ञात नंबर मिलता है तो तुरंत यह स्टेप को फॉलो करें टऑफकॉप या संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें संबंधित टेलीकॉम कंपनी को कंप्लेंट मेल भेजें साइबर क्राईम सेल पर शिकायत दर्ज करवाई
क्यों जरूरी है यह जानकारी,Is there a fake SIM card in your name? Find out this way!
फ्रॉड से बचाव धोखाधड़ी वाले कॉल सीमा स्पेन या फर्जी लोन के मामलों में अवैध सिम का इस्तेमाल हो सकता है भारत में एक व्यक्ति अधिकतम 9 सिम प्रति ऑपरेटर 3 रख सकता है इससे ज्यादा होने पर जुर्माना लग सकता है
सावधानियां अपने आधार या पैन कार्ड की कॉपी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें दुकानदारों को मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराते समय खुद मौजूद रहे दुकानदार के पास सिम लेते समय आप कितने बार फिंगर स्कैनर पर देते हैं उसे पर भी ध्यान रखें प्रत्येक 6 महीने में अपने नाम से जुड़े सिम कार्ड का चेक करते रहें
निष्कर्ष
आपका नाम पर चल रहे सिम कार्ड की जानकारी पाना अब बहुत ही आसान हो गया है ट्राई DoT टीम ने पोर्टल्स एसएमएस सर्विस या कस्टमर केयर की मदद से आप मिनट में यह जानकारी जान सकते हैं अगर कोई अवैध सिम मिलती है तो आप तुरंत उसे ब्लॉक करवा सतर्क रहें सुरक्षित रहें